Smuggling of Brown Sugar : ब्राउन शुगर की तस्करी करते बदमाशों को पकड़ा!

पकड़े गए दो बदमाशों पर पहले से कई थानों में मामले दर्ज

578

Smuggling of Brown Sugar : ब्राउन शुगर की तस्करी करते बदमाशों को पकड़ा!

 

Indore : क्राइम ब्रांच और परदेशीपुरा पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत साझा कार्यवाही में ब्राउन शुगर तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया। इनके आरोपियों के कब्जे से 22 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 2 लाख रू है।

आरोपी फिरोज के विरुद्ध हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़े,जान से मरने की धमकी जैसे 2 गंभीर अपराध एवं आरोपी अशरफ के विरुद्ध बलवा, दंगा, घर में घुसकर मारपीट, लड़ाई झगड़े, जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट का एक अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। संदिग्धों के बारे में सूचना मिलने पर टीम बनाकर इनकी घेरेबंदी की गई। बताया गया था कि कुछ संदिग्ध ब्राउन शुगर तस्करी के लिए क्षेत्र में जा रहे है।

IMG 20231122 WA0060

IMG 20231122 WA0061

सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना परदेशीपुरा ने कार्यवाही कर तीनों संदिग्धों को नंदीग्राम ग्राउंड की कलाली के पास से पकड़ा। उन्होंने पूछताछ में अपना नाम अशरफ पिता मोहम्मद शाकिर कुरेशी, फिरोज उर्फ बिट्टू पिता जुल्फिकार और शुभम पिता मुकेश चौधरी इंदौर बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 22 ग्राम ब्राउन शुगर होना पाया गया।

जब्त 22 ग्राम ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 लाख बताई गई है। इसके अलावा 3 मोबाइल जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त मादक पदार्थ कहां से लाया गया उसके स्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।