Snake Bite: इंदौर में सांप पकड़ने गए आरक्षक की कोबरा के काटने से मौत

883

Snake Bite: इंदौर में सांप पकड़ने गए आरक्षक की कोबरा के काटने से मौत

इंदौर : फर्स्ट बटालियन में तैनात आरक्षक संतोष चौधरी को कोबरा सांप ने डस लिया जिससे उनकी मौत हो गई। अस्तबल में सांप निकलने पर उन्हें बुलाया गया। वो पहले भी कई बार सांप पकड़ चुके थे। सांप ने पकड़ने के दौरान उन्हें काट लिया। इस पर उनके साथी एमवाय अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।पहली बटालियन के  आरक्षक संतोष को सांप पकड़ने में महारत हासिल है। वे पहले भी कई बार सांप पकड़ चुके है। अफसरों से सूचना मिलने के बाद वे शनिवार को भी सांप पकड़ने गए थे। उन्होंने सांप को पकड़ लिया। इस दौरान कुछ साथियों ने उनके फोटो भी खींचे थे।

सांप के डसने के बाद संतोष चौधरी ने मुंह से उंगली पर काटे गए हिस्से को चूसा और साथी आरक्षकों से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें बेहोशी छाने लगी। साथी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि कोबरा प्रजाति के सांप का जहर खून में फैल गया था।संतोष के परिवार में पत्नी, बेटा और एक बेटी है। उनकी मौत से परिवार में मातम छा गया।

snakes Bit: “डॉक्टर साहब, इसी सांप ने काटा है”-युवक हाथों में जिंदा सांप पकड़कर ले आया,वीडियो देखिए