Social Worker काकानी के प्रयास रंग लाए बिछड़ी हुई मानसिक रोगी बेटी मिली,परिजनों को
रतलाम: शहर के पोलो ग्राउंड स्टेडियम मार्केट क्षेत्र में लावारिस हालत में जमीन पर लेटी एक महिला को दिन भर से सड़क पर पढ़ी देखकर क्षेत्रीय गैराज मालिक तकमिल रहमानी से रहा नहीं गया और उन्होंने समाजसेवी गोविंद काकानी से संपर्क कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
यह महज इत्तेफाक था कि उस समय समाजसेवी गोविन्द काकानी के साथ एसडीएम संजीव पांडे भी साथ थे।उन्होंने तत्काल स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला को निर्देश दिए।
तब पाटनवाला ने चीता फोर्स को निर्देश दिए।जहां चीता जवानों ने पीड़ित महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया।तथा रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पहुंचकर महिला से चर्चा करते हुए उससे जानकारी प्राप्त की।
मिली जानकारी में महिला ने अपना नाम नीलोफर निवासी फ्रीगंज होना बताया।उसके बताए अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम के सहयोग से फ्रिगंज क्षेत्र में परिवारजनों तक जानकारी पहुंचाई।
तब रात्रि 8:00 बजे निलोफर की माता जाहिदा उसे लेने आइसोलेशन वार्ड पहुंची।जहां वार्ड इंचार्ज सिस्टर सोनी भावना के पास बेटी को सकुशल देखकर जाहिदा की आंखों से आंसू बह निकले।
और माता जाहिदा ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन सहित सभी सहयोग करने वाले समाजसेवी बंधुओं का धन्यवाद देते हुए उसे अपने साथ घर ले गई।