कड़ाके की सर्दी में सड़क पर ठिठुर रही दिव्यांग महिला को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया

671

कड़ाके की सर्दी में सड़क पर ठिठुर रही दिव्यांग महिला को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया

रतलाम

शहर के कालिका माता क्षेत्र के वकील कॉलोनी में एक दिव्यांग महिला कल दोपहर से ही घूम रही थी,जो दिखने में काफी परेशान एवं सहमी सी लग रही थी,इसे देखकर क्षेत्र के आशीष सिंह ने सृष्टि समाज सेवा समिति की उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव को सूचना दी तब सामाजिक कार्यकर्ता उक्त स्थान पर पहुंचे।

और दिव्या श्रीवास्तव ने महिला से काउंसलिंग कि तो दिव्यांग महिला ने बताया कि मैं बांसवाड़ा जिले के ग्राम छोटी सरवा में परिवार के साथ रहती हूं,मेरे दो लडके एवं एक लडकी भी हैं मेरे पति हमेशा शराब पीकर मारपीट करते हैं,जिसके चलते मैं काफी परेशान हो गई थी,इसलिये घर पर बिना बताए सोमवार को बस में बैठ कर रतलाम आ गई।

WhatsApp Image 2023 01 03 at 5.31.05 PM 1

दिव्या ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे सूचना मिलते ही हम लोग कॉलोनी पंहुचे,कॉलोनी निवासी ने बताया महिला सहमी सी लग रही थी उसके पास ओढ़ने के लिए कुछ भी साधन नहीं था जिस पर महिला को क्षेत्र के निवासियों ने रात्रि को ओढ़ने के लिए कंबल,सोने की व्यवस्था की और उसे ढांढस बंधाते हुए भोजन करवाया।
तथा महिला से पूरी जानकारी प्राप्त कर सुरक्षा की दृष्टि से वन स्टॉप सेंटर पर पहुंचाया।
इसमें हिम्मत जैथवार का सहयोग सराहनीय योगदान रहा।

समिति के अध्यक्ष सतीश टाक ने बताया कि नई उम्मीद का प्रकल्प कोरोना काल से शुरू किया गया था।जिसके माध्यम से अभी तक कई बुजुर्गों,महिलाओं को मदद की गई हैं।