इनरव्हील गवर्नर की आधिकारिक क्लब यात्रा में हुआ समाजसेवियों का सम्मान

1655

इनरव्हील गवर्नर की आधिकारिक क्लब यात्रा में हुआ समाजसेवियों का सम्मान

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती शशि शुक्ला भोपाल आधिकारिक क्लब यात्रा पर इटारसी में आज इटारसी आईं प्लेटिनम रिसोर्ट में उनका सम्मान किया गया तथा क्लब मीटिंग में 6 माह में किए गए 24 प्रोजेक्टों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। दूसरी बार इनरव्हील अध्यक्ष चुनी गई श्रीमती सविता आर साहू ने अपने क्लब की तरफ से विभिन्न समाजसेवी संस्था एवं व्यक्तियों का सम्मान शशि शुक्ला के हाथों कराया। उक्त अवसर पर ब्लड ग्रुप की बुकलेट का प्रकाशन भी किया गया।। मंच पर मधु शरण (पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन) , रोटरी अध्यक्ष रितेश शर्मा,सचिव निपुण गोठी ,रीता बवेजा ISO भोपाल,सीनियर क्लब मेंबर कावेरी अग्रवाल एवम गीता अग्रवाल मोजूद रही। सविता आर साहू ने स्वागत उद्बवोधन देते हुए मेडिकल कैंपों पर फोकस करते हुए महिला सशक्तिकरण पर बल दिया।।

क्लब सचिव मीना अग्रवाल ने सचिवीय प्रतिवेदन दिया। कुसुम तिवारी,श्रुति अग्रवाल,मीना मुरावला,संध्या सोनी ने पदेन जानकारी दी।नीलम खंडेलवाल,कुशुम दर्डा,शीतल अरोरा, शोभा अग्रवाल,सुनीता चौरे,शोभा राजपूत,रेनू सोखी,रत्ना अग्रवाल,रेखा सोनी,अनुपमा अग्रवाल, ने सक्रिय योगदान दिया। मनीषा साहू ने गवर्नर के जीवन पर प्रकाश डाला। स्वागत गीत सावित्री अग्रवाल ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन आरती राठी ने व आभार श्रुति अग्रवाल ने व्यक्त किया। डिस्ट्रिक गवर्नर श्रीमती शशि शुक्ला एवं इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा निम्न सम्मानित हुए। दिव्यांग राखी एवम मुन्नी बाई यादव आत्मनिर्भर महिला के रूप में,सिंधु सेवा समिति जो 10 वर्षो से सतत एंबुलेंस सेवा दे रही है, सेवासदन डा सत्यवीर नेत्र शिविर, द्वारका प्रसाद मालवीय को मृतकों का अंतिम संस्कार करने,हरिओम संस्था का लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार करने,अभिजीत यादव सर्पमित्र,डा सोनाली राठी प्लास्टिक मुक्त भारत ऑन लाइन प्रतियोगिता, अलका अमन अग्रवाल एप्पल ट्री स्कूल बाल दिवस, नमिता रीतेश शर्मा ग्रीन पॉइंट स्कूल हिंदी दिवस, गुंजन जैन रेनबो स्कूल बाल दिवस, द ह्यूमैनिटी क्लब को समाज सेवा के लिए,लाइफलाइन ब्लड बैंक,रीना रुपेश गौर घरेलू हिंसा परामर्श दात्री, सुमन विजय साहू पर्यावरण मित्र..
रेनू दीक्षित टैगोर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी एवम मेला, महेश साहू और सी पी पटेल को मेडिकल कैंप में सहयोग देने हेतु।