
60 वर्ष से निरंतर भागवत कथा वाचन कर रहे भागवताचार्य पंडित नरेंद्र जोशी का समाज ने किया अभिनंदन!
Ratlam : शहर की बड़ी शीतला माता मंदिर गली स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर पर श्री सर्व ब्राह्मण सभा अध्यक्ष एवं भागवताचार्य पंडित नरेंद्र जोशी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है।
यह परंपरा जोशी परिवार द्वारा पिछले 130 वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है। लगभग 60 वर्षों से पंडित नरेंद्र जोशी जी स्वयं इस कथा पाठ को अनवरत कर रहे हैं।
विप्र समाज ने शनिवार को इस पावन अवसर पर पंडित नरेंद्र जोशी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही मंदिर में कई दशकों से पूजा-अर्चना कर रहे परिवार के पंडित संजय का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्री सर्व ब्राह्मण सभा से शांतिलाल शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी, सुनील गौतम, विजय शर्मा, राजेश चाष्टा, दुर्गेश सुरोलिया, पंडित राजू हॉकी, लक्ष्मण पाठक, दैदिप्य पाठक, कुलदीप त्रिवेदी, उपस्थित रहें। महिला सभा से श्रीमती सुनीता पाठक, श्रीमती सीमा सुरोलिया, श्रीमती आरती त्रिवेदी, श्रीमती सरोज ओझा, श्रीमती मंजू जोशी एवं वंशिका जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण कथा श्रवण एवं भागवताचार्य नरेंद्र जोशी का स्वागत करने के लिए एकत्रित हुए।
इस दौरान विप्र समाज ने आचार्य नरेंद्र जोशी के धर्म प्रेरक कार्यों को समाज के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।





