भोपाल: राजस्व विभाग द्वारा 15 नवम्बर तक चलाए जा रहे राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण पखवाड़े में वेब जीआईएस साफ्टवेयर का सर्वर परेशानी बन गया है। इस साफ्टवेयर के सर्वर में खराबी के चलते तय समय में अभिलेखों का शुद्धिकरण हो पाने की उम्मीद नहीं है। इसलिए मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इसकी अवधि में वृद्धि के लिए कहा है।
साथ ही यह जानकारी भी दी है कि सर्वर की प्राब्लम साफ्टवेयर की है लेकिन अधिकारियों द्वारा पटवारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे में पटवारी काम करने के बाद भी डांट मिलने से आक्रोशित हैं।
प्रमुख सचिव और आयुक्त भू अभिलेख से कहा गया है कि वेब जीआईएस में आनलाइन शुद्धिकरण करना जटिल, तकनीकी और विवादास्पद व त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया का हिस्सा है। इस कारण पटवारियों को भूअभिलेख कार्य क्रियान्वयन में मानसिक वेदना का सामना करना पड़ रहा है।
संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र सिंह के अनुसार सर्वर से बार-बार यह मैसेज आ रहा है कि अत्यधिक लोड है। ऐसे में कुछ सेवाओं को बंद करने की नौबत भी आ सकती है। संघ की ओर से कहा गया है कि ऐसे में जबकि फील्ड और कार्यालयीन कार्य के चलते पटवारी अपने काम का ओवरलोड निपटा रहे हैं, सर्वर की परेशानी से दिक्कत और बढ़ रही है।
इसलिए अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़े की तारीख 15 नवम्बर से आगे बढ़ाने की मांग की गई है ताकि विभाग की प्राथमिकता के काम को पूरा किया जा सके।