SI भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी का ताबड़तोड़ एक्शन, 3 महिला ट्रेनी समेत सात गिरफ्तार

323

SI भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी का ताबड़तोड़ एक्शन, 3 महिला ट्रेनी समेत सात गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) की टीम ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के प्रश्नपत्र लीक मामले में शनिवार (8 जून) को सात लोगों को गिरफ्तार किया.

एसओजी ने इस मामले में तीन महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों (एसआई) समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) और जोधपुर के मंडोर प्रशिक्षण केंद्र से गिरफ्तार किया गया. अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने एक बयान में कहा कि टीम ने उस स्कूल के संचालक दिनेश सिंह चौहान को गिरफ्तार किया, जहां एसआई भर्ती-2021 का पेपर हुआ था. पेपर नरेश दान चारण और प्रवीण कुमार ने हल किया.

शिकायत मिलने पर तीन प्रशिक्षु एसआई गिरफ्तार
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने कहा कि पेपर की व्यवस्था पौरव कलेर ने की थी. परीक्षा देने वाली तीन प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों में मनीषा सिहाग, अंकिता गोदारा और प्रभा बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एसओजी को कुछ समय पहले इन तीनों अभ्यर्थियों के बारे में शिकायत मिली थी.

15 प्रशिक्षु एसाई अप्रैल में हुए थे गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद एसओजी टीम तीनों पर नजर रख रही थी. अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) से इनका रिकॉर्ड मांगा गया था. एसओजी की टीम दो अप्रैल को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंची थी, जहां आरोपियों से पूछताछ की गई.

जिसके बाद 15 प्रशिक्षु एसआई को हिरासत में लिया गया और एसओजी मुख्यालय लाया गया. इन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें दो महिला और 13 पुरुष उप-निरीक्षक शामिल हैं.

पूछताछ में घबरा गई महिला प्रशिक्षु एसआई
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, एसओजी की टीम दो महिला प्रशिक्षु एसआई से पूछताछ करने आरपीए पहुंची. आरपीए में एसओजी की टीम ने दोनों के दस्तावेजों की जांच करने के बाद उनसे पूछताछ करने लगी. इस पूछताछ के दौरान दोनों महिला प्रशिक्षु एसआई घबर गई.

इसके बाद एसओजी की टीम दोनों को गिरफ्तार कर जयपुर लेकर चली गई. राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने जोधपुर कमिश्नरेट के सदर बाजार थाने में तैना एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया था.

जिसकी पहचान अभिषेक बिश्नोई के रुप में हुई थी. बताया जा रहा है कि आरोपी कांस्टेबल राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पास हो गया था, लेकिन उसने जॉइन नहीं किया.

Ramoji Rao Passes away: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन,87 वर्ष के थे