Solar Eclipse: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण आज रात, कुल अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी

982

Solar Eclipse: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण आज रात, कुल अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी

 

भोपाल: भारतीय समयानुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट से लेकर 9 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.

 

*भारत में नही दिखेगा यह सूर्य ग्रहण*

8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में ही दृश्यमान होगा.