
कहीं घटिया भवन बनाए तो कहीं गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण, 3 ठेकेदार काली सूची में,एक पर कठोर कार्यवाही
भोपाल: दमोह और मंदसौर जिलों में घटिया भवन और सड़क निर्माण करने वाले तीन ठेकेदारों को काली सूची में डाला जाएगा। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ताहीन दो दर्जन कामों में सुधार करने के निर्देश मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के एमडी भरत यादव और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता केपीएस राणा ने संबंधित अधिकारियों को दिए है।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह के निर्देश पर प्रदेश में मुख्य अभियंताओं के सात दलों ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोक निर्माण विभाग और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के द्वारा कराए गए कामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल पैतीस निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। इनमें लोक निर्माण विभग के 21 सड़क, पुल, पीआईयू भवन के पांच, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के चार, मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के दो और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित तीन कार्यो का निरीक्षण किया गया। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव और ईएनसी केपीसएस राणा ने निरीक्षण के बाद वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेनों की समीक्षा की और घटिया काम करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डालने और कामों में सुधार कराने के निर्देश अफसरों को दिए है।दमोह जिले में लोक निर्माण भवन का सरकारी मॉडल एचएसएस पटेल भवन का काम हो रहा है। इसका निरीक्षण जांच दल ने किया और भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं होंने के कारण संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन भोपाल को काली सूची में डालने के निर्देश संबंधित मुख्य अभियंता को दिए गए। मंसौर जिल में मध्यप्रदेश भवन विकास निगम का धुंधरका कंपोजिट तहसील कार्याय भवन निर्माण किया जा रहा है। इसके निरीक्षण में पाया गया कि भ्ज्ञवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोष जनक नहीं है। संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करने और ठेकेदार मेसर्स रामचंद्र छोेटेलाल एंड कंपनी को काली सूची में डालने तथा कंसलटेंट आईक्यूटी प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा के विरुद्ध गंभीर कार्यवाही करने के लिए संबंधित प्रमुख अभियंता भवन विकास निगम को निर्देशित किया गया। मंदसौर जिले में ही मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा मंदसौर-प्रतापगढ़ सड़क कार्य पीजी अंतर्गत किया जा रहा है। मार्ग की स्थिति संतोषजनक नहीं होंने के कारण ठेकेदार मेसर्स शुक्ल ग्लोबल डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भोपाल को काली सूची में डालने के निर्देश दिए है और उनपर अनुबंध के अनुसार कार्यवाही करने के लिए संबंधित मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया है। इनके अलावा अठारह कार्यो में आंशिक सुधार करने के निर्देश दिए गए है।




