Some Trains Affected Due to Block : उत्तर रेलवे में ब्‍लॉक के कारण कटड़ा जाने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित!

जानिए, किन ट्रेनों को रद्द, किन्हें री-शेड्यूल और कौनसी ट्रेनों के रास्ते बदले गए!

251

Some Trains Affected Due to Block : उत्तर रेलवे में ब्‍लॉक के कारण कटड़ा जाने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित!

Mumbai : उत्‍तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के चिहेरू रेलवे स्‍टेशन पर प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। सबसे ज्यादा असर माता वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। क्योंकि, कटड़ा रेलवे स्टेशन जाने वाली कई ट्रेनों पर इस ब्लॉक का असर पड़ा है। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है।

निरस्‍त की गई ट्रेने

● तत्‍काल प्रभाव से 25 नवम्‍बर तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09321 डॉ अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल और तत्‍काल प्रभाव से 26 नवम्‍बर तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09322 श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा-डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल को रद्द किया गया है।

IMG 20241117 WA0091

रेगुलेट/री-शेड्यूल ट्रेने

● 22 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा-डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 45 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।

● 24 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा-डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 60 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।

● 27 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा-डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 120 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।

● 25 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12472 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा-बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 90 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।

● 24 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12478 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा-जामनगर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 60 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।

● 27 नवम्‍बर को शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्‍टेशन से चलने वाली 22942 शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 90 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने

● तत्‍काल प्रभाव से 26 नवम्‍बर तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।

● तत्‍काल प्रभाव से 25 नवम्‍बर तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।

● 20 नवम्‍बर को जामनगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।

● 23 नवम्‍बर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12473 गांधीधाम-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।

● 19 एवं 26 नवम्‍बर को हापा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12475 हापा-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।

● 20 नवम्‍बर को कोच्‍चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12475 हापा-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर- जालंधर सिटी चलेगी।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियॉं रेल मदद ऐप, रेल मदद नम्‍बर 139 या www.enquiry.indianrail.gov.in की सहायता ले सकते हैं।