सोमवार, मंगलवार भोपाल में विभागीय समीक्षा करें मंत्री, अन्य दिन क्षेत्र में गुजारे-मुख्यमंत्री

840

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे सोमवार-मंगलवार को विभागीय गतिविधियों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें और अन्य दिनों में क्षेत्र तथा प्रभार के जिलों में प्रवास के कार्यक्रमों में शामिल हो।

कैबिनेट बैठक मंत्रालय में वंदेमातरम गान के साथ शुरु हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को विभागीय गतिविधियों, योजनाओं के क्रियान्वयन की आवश्यक रुप से समीक्षा करें। इससे विकास गतिविधियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। मंगलवार को कैबिनेट बैठक और सोमवार तथा मंगलवार को बाकी समय में विभागीय समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि शेष दिन वे अपने विधानसभा क्षेत्र तथा प्रभार वाले क्षेत्रों में जाएं और आमजन से स्थानीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो से मुलाकात करें।