Son in Law & Mother in Law Custody : फरार दामाद-सास 10 दिन बाद अलीगढ़ पहुंचे, थाने में सरेंडर, दोनों से अलग-अलग पूछताछ!

680

Son in Law & Mother in Law Custody : फरार दामाद-सास 10 दिन बाद अलीगढ़ पहुंचे, थाने में सरेंडर, दोनों से अलग-अलग पूछताछ!

पुलिस का दावा है कि दोनों को बिहार में नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया!

Aligarh (UP) : होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास 10 दिन बाद हिरासत में आ गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें बिहार-नेपाल सीमा से पकड़ लिया। जबकि, दोनों का कहना है कि उन्हें पुलिस ने नहीं पकड़ा उन्होंने खुद थाने में सरेंडर किया है। अब दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान सास ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने के आरोप लगाए। सास ने आगे का जीवन दामाद के साथ ही बिताने की इच्छा जताई। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पति शराबी हैं। शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते थे। पति से पीछा छुड़ाने के लिए ही वह दामाद के साथ भागी।

अलीगढ़ के एसपी (ग्रामीण) अमृत जैन के मुताबिक सास ने पुलिस की पूछताछ के दौरान मडराक थाने पर जाने से मना किया है। इसके लिए वह दादों थाना पुलिस से मदद की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि 10 दिन से फरार इस सास-दामाद की जोड़ी की तलाश हो रही थी। इन्हें बिहार में नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा गया। पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर अलीगढ़ आई, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 04 16 at 18.17.11

पुलिस के मुताबिक दोनों को अलग अलग बैठाकर पूछताछ की जा रही है। इस दौरान दोनों आगे का जीवन एक साथ गुजारने की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि सास सपना ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके साथ रहने से मना कर दिया। कहा कि वह शराबी हैं और पूरे दिन झगड़े फसाद करते हैं। शराब पीकर वह अक्सर मारपीट करते हैं। एसपी ग्रामीण के मुताबिक बीते 6 अप्रैल को मछरिया नगला गांव में रहने वाले राहुल के साथ सास अपना फरार हो गई थी।

सास सपना के पति ने अपने थाना क्षेत्र मडराक में शिकायत दी थी। वहीं राहुल के पिता ने भी पुलिस में शिकायत दी थी। दोनों थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। इस क्रम में पुलिस ने 10 दिन बाद सास सपना और होने वाले दामाद राहुल को नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक जल्द ही दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी दोनों के परिवारों की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

पुलिस ने नहीं पकड़ा सरेंडर किया

दामाद राहुल ने बताया कि अप्रैल में सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी। इसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली पहुंचे। वहां से बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। दो दिन पहले वहां मोबाइल खोलकर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों की चर्चा हो रही थी। इसी को देखते हुए हम लोग बस से मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए। यहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंचे।