Son Murdered Father: पन्ना में पुत्र ने की पिता की हत्या, इच्छा के विरुद्ध शादी और जमीन विवाद ने बनाया कातिल

315

Son Murdered Father: पन्ना में पुत्र ने की पिता की हत्या, इच्छा के विरुद्ध शादी और जमीन विवाद ने बनाया कातिल

पन्ना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आरोपी को दबोचा

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना में पिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है जहां उक्त मामले में पन्ना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी पुत्र बृजेन्द्र पटेल को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार किया है।

नवागत एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि लड़हा गाँव में हुई इस हत्या के पीछे इच्छा के विरुद्ध दूसरी शादी और जमीन विवाद मुख्य वजहें थीं।

जानकारी के मुताबिक मृतक जगदीश पटेल (55) के बेटे बृजेन्द्र की शादी उनके छोटे भाई की विधवा से जबरन करवा दी गई थी, जिसे बृजेन्द्र स्वीकार नहीं कर पाया। जमीन देकर तलाक करवाने की पंचायत की बात भी पिता ने नहीं मानी। इसी नाराजगी के चलते आरोपी बृजेन्द्र ने 17 अगस्त 2025 की रात घर में सो रहे अपने पिता पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल जगदीश पटेल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्यारा और कोई नहीं, बल्कि स्वयं पुत्र बृजेन्द्र ही था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है।