Son Turns Murderer Of Father: बेटा ही निकला बाप का कातिल

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

468
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Son Turns Murderer Of Father: बेटा ही निकला बाप का कातिल

बाग (धार) से रोहित झंवर की रिपोर्ट

बाग। शुक्रवार को बाग पुलिस ने गत दिनों ग्राम खंडलाई में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। जिसमे मौहल्ले की ही लड़की को भगाकर शादी करने की बात से पिता ने नाराज होकर पत्नी सहित बेटे को घर से क्या निकाला। गुस्साए कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर बाप को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

टीआई रणजीत बघेल ने जानकारी देते हुए बताया की बीती 11 फरवरी को थाना क्षेत्र के ग्राम खण्डलाई में मृतक मांगीलाल पिता माधवसिंह बघेल (50) की उसके खेत में बनी टापरी में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। जिसमे पुलिस ने धारा 302 में प्रकरण पंजीबद्ध किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य सिंह, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी दिलीपसिंह बिलवाल के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की पतारसी हेतु पांच हजार रुपए के ईनाम की उद्घोषणा भी की। घटना की बारीकी से छानबीन के दौरान पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर परिवार के लोगो से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली की मृतक का बेटा संजय बघेल जो पीथमपुर में मजदूरी करता है। उसका अपने पिता मांगीलाल से दो माह पूर्व झगड़ा हुआ था। आरोपी संजय ने ग्राम खण्डलाई में अपने ही मौहल्ले की लड़की को भगाकर शादी कर ली थी। जिस पर पिता मांगीलाल जमकर नाराज हो गया था। इसी बात पर उसने संजय को पत्नी सहित घर से बाहर निकाल दिया था। गुस्साए संजय ने 10 – 11फरवरी की दरम्यानी रात को कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता मांगीलाल को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी रणजीत बघेल, उपनिरीक्षक बालसिंह ठकराव, गिलदार बघेल, सउनी दशरथसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक कैलाश गेहलोद, आरक्षक शहादर चौंगड़ एवं सायबर सेल टीम धार का सराहनीय सहयोग रहा।