Sonakshi Sinha Marriage: क्या कह रहें हैं शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के सवाल पर

1055

Sonakshi Sinha Marriage: क्या कह रहें हैं शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के सवाल पर

त्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी की शादी की खबर छाई हुई है। सोमवार को खबर आई कि सोनाक्षी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड 23 जून को शादी करने वाली हैं। इस खबर के वायरल होने के बाद सभी को बस अब एक्ट्रेस के रिएक्शन का इंतजार था।

इसी बीच अब एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न का रिएक्शन आया है। इस दौरान शत्रुघ्न ने कहा कि आज कल बच्चे कुछ भी पूछते नहीं हैं बस इन्फॉर्म करते हैं। जानें एक्टर ने ऐसा क्यों कहा।

sanakashha shataraghana sanaha 1685434802

बेटी को मिले दुनिया की सभी खुशी

जूम से बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा, ‘मैं फिलहाल दिल्ली में हूं। इलेक्शन रिजल्ट्स के बाद से मैं यहां हूं। मैंने अभी तक बेटी के प्लान को लेकर बात नहीं की है। तो आपका सवाल है क्या वह शादी कर रही हैं? इसका जवाब यही है कि उन्होंने मुझे अभी कुछ बताया नहीं है इस बारे में। मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में पढ़ा है। जब भी वह हमें इस बारे में बताएंगी हमारी आशीर्वाद उनके साथ है। हम बस चाहते हैं कि उन्हें दुनिया की सारी खुशी मिले।’

heeramandi actress Sonakshi Sinha looks very beautiful in red suit

बेटी पर भरोसा

आगे इमोशनल होते हुए शत्रुघ्न ने कहा, ‘हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है। वह कभी कोई गलत फैसला नहीं ले सकती है। वह एडल्ट हैं और अपने फैसले खुद ले सकती हैं। जब भी मेरी बेटी की शादी होगी मैं उसकी बारात के सामने डांस करूंगा।’

बच्चे कुछ पूछते नहीं

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे कई लोग पूछ रहे हैं कि मैं इस बारे में क्यों नहीं जानता हूं और मीडिया सब जानती है। इस पर मैं यही कह सकता हूं कि आज कल के बच्चे मां-बाप से नहीं पूछते हैं, बस आकर इन्फॉर्म करते हैं। हमें तो बस बताए जाने का इंतजार है।’

Sonakshi & Zaheer’s Marriage Fixed : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी 23 जून को! /