Sonam Hiding Here in Indore : इंदौर में सोनम 17 हजार रु महीने के फ्लैट में 14 दिन छुपी रही, यह फ्लैट विशाल ने राज को दिलाया!

पहले राज ने कहा था कि सोनम एक होटल में अंजली नाम से रुकी, पर वो बात गलत निकली!

820

Sonam Hiding Here in Indore : इंदौर में सोनम 17 हजार रु महीने के फ्लैट में 14 दिन छुपी रही, यह फ्लैट विशाल ने राज को दिलाया!

Indore : राजा रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने शिलांग गई सोनम ने राजा की हत्या के बाद रास्ते बदलकर इंदौर भागना ही सुरक्षित समझा। सोनम ने इंदौर आने की किसी को खबर नहीं दी और साजिश के तहत पहले से 17 हजार रु महीने पर लिए किराए के फ्लैट में 14 दिन रुकी रही। जब मेघालय की शिलांग पुलिस और जांच एजेंसियां कथित रूप से गुम हुई सोनम को तलाश रही थी, वो देवास नाका एरिया में एक फ्लैट में छुपकर रही।

सोनम को देवास नाका के हीराबाग क्षेत्र में यह निमार्णाधीन फ्लैट आरोपी विशाल उर्फ विक्की चौहान निवासी राखी नगर ने किराए पर दिलवाया था। विशाल ने पुराने फ्लैट के मकान मालिक से विवाद होने की बात कहकर इसे किराए पर लिया था। क्राइम ब्रांच के अधिकारी के अनुसार, शिलांग जाने के पहले पुलिस के सामने राज कुशवाह ने यह बात कबूली ली थी, कि हत्याकांड के बाद सोनम देवास नाका स्थित कार शोरूम के पास की होटल में ठहरी थी। उसने अंजली नाम की लड़की की आईडी लगाई थी, लेकिन पुलिस जांच में यह सूचना गलत पाई गई।

दरअसल, सोनम 26 मई से 7 जून तक देवास नाका स्थित बिल्डिंग के फ्लैट में ठहरी। फ्लैट के मालिक सिलोम जैम्स के अनुसार, राज कुशवाह नाम का युवक विशाल के साथ यहां आया और किराया देकर एग्रीमेंट करके चला गया था। इसके बाद फ्लैट में सोनम या कोई अन्य रुका या नहीं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सिलोम ने रेंट एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेजों की कॉपी पुलिस को देना बताया। यह बिल्डिंग लोकेंद्र सिंह तोमर के नाम पर है। क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां 25 से 27 मई तक की एंट्री और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें सोनम के वहां ठहरने की पुष्टि भी हुई थी। हालांकि, पुलिस ने अब तक सोनम के वहां ठहरने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पहले होटल में रुकना बताया

राज कुशवाह ने पुलिस के सामने कहा था कि सोनम देवास नाके पर जिस होटल में फर्नीचर का काम चल रहा था, वहां ठहरी थी। पुलिस इसकी पुष्टि करने मौके पर पहुंची। पहले टीम डॉमिनोज के पास स्थित होटल में पहुंची। यहां 26 मई की रात विशाल और अंजलि नाम के कपल के रुकने की जानकारी सामने आई। दोनों ने अपना पता गोविंद नगर लिखवाया था। दोनों रात 2 बजे होटल पहुंचे और 4 घंटे बाद वहां से चले गए। रजिस्टर में भी आधार कार्ड की एंट्री मिली। लेकिन, जो मोबाइल नंबर लिखाया था, वह गलत निकला। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि यहां अंजलि नाम से रुकने वाली युवती सोनम ही थी या कोई और।

शिलांग पुलिस ने भी पुष्टि की

शिलांग एसपी ने वहां की मीडिया के सामने खुलासा किया कि राजा की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी शिलांग से इंदौर भाग गई थी और 14 दिन (26 मई से 8 जून तक) वहीं छुपी रही। कुछ दिन बाद सोनम इंदौर से गाजीपुर गई। उसके गाज़ीपुर जाने का कारण भी यह बताया जा रहा है कि राज कुशवाह के कई रिश्तेदार वहीं रहते हैं।