

पचमढ़ी में आज से भाजपा प्रशिक्षण वर्ग: प्रदेश के 201 सांसद, विधायक,पार्टी पदाधिकारी प्रतिभागी रूप में होंगे शरीक
चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
पचमढ़ी। भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण वर्ग आज से पचमढ़ी में प्रारंभ हो रहा है। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ 14 जून को दोपहर 3 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि समापन 16 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में होगा। तीनों दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरी तरह शिविर में मौजूद रहेंगे।
शिविर के पहले दिन उद्घाटन सत्र में अमित शाह भाजपा की विचारधारा और जनसंघ से लेकर आज तक की यात्रा पर व्याख्यान देंगे। उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि इसमें लगभग 201 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें सांसद, विधायक, मंत्री और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं। शिविर में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सी.आर. पाटिल, शिवराज सिंह चौहान, सावित्री ठाकुर, डीडी उईके, एल. मुरुगन के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े, डॉ. महेंद्र सिंह और शिवप्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार करीब 2000 पुलिसकर्मी इस आयोजन की आवागमन व्यवस्था,सुरक्षा हेतु तैनात किए गए हैं। प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 201 कार्यकर्ता प्रतिनिधि इस वर्ग में शामिल होंगे. इस वर्ग का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. वर्ग का समापन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. वर्ग में पूरे समय बीएल संतोष समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. वर्ग के अंदर कई विषयों पर चर्चा सत्र होंगे. साथ ही बीजेपी सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगेगी. जनसंघ से लेकर बीजेपी की यात्रा पर आधारित भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
वर्ग के दौरान सभी प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक सत्रों में भाग लेना होगा। सत्रों के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।प्रतिभागियों को मोबाइल फोन साइलेंट मोड में नामयुक्त स्टिकर के साथ एक निर्धारित स्थान पर जमा करने होंगे। केवल ब्रेक के समय ही फोन उपयोग की अनुमति होगी।