
Sonam’s Raincoat Found : राजा रघुवंशी के शव के बाद अब सोनम का रेनकोट मिला, पर सोनम का अभी कुछ पता नहीं!
Indore : इंदौर का जो नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने शिलांग गया था, उसमें पति राजा रघुवंशी का शव सोमवार को चेरापूंजी इलाके की एक खाई में मिला। पत्नी सोनम रघुवंशी से जुड़ी जानकारी सामने आई कि सर्चिंग टीम को सोनम का रेनकोट मिला है। लेकिन, अभी तक सोनम रघुवंशी की कोई जानकारी नहीं मिली। इससे पहले सोमवार को राजा का क्षत विक्षत शव 200 फीट गहरी खाई में मिला था। यहीं से सोनम का शर्ट और टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ था। सर्चिंग टीम सोनम की तलाश में जुटी है।
पूर्वी खासी हिल्स एसपी विवेक सिम ने बताया कि राजा की हत्या किस उद्देश्य से की गई, इसकी जांच करेंगे। पता लगाएंगे कि उसे मारने के बाद खाई में फेंका या पहले फेंका। हत्या में विशेष तरह के हथियार डाओ का इस्तेमाल किया गया। इसे एक प्रकार की कुल्हाड़ी बोल सकते हैं। केस में एसडीआरएफ व एनडीआर एफ की रेस्क्यू टीम खाई में गई थी, उन्होंने डाओ बरामद किया। जिस स्थान से राजा का शव मिला, वहां एक लेडिस शर्ट भी मिला, जो सोनम का बताया जा रहा है। टूटे मोबाइल का कुछ हिस्सा भी मिला। आशंका है हमला कर हत्या की गई। पुलिस टीम जांच कर रही है।
आज होगा राजा का अंतिम संस्कार
परिवार ने जानकारी दी कि, बुधवार को राजा रघुवंशी का शव एयर एम्बुलेंस से इंदौर लाया जाएगा। शाम को राजा का शव निज निवास से रीजनल पार्क मुक्ति धाम जाएगी, जहां अंतिम संस्कार किया होगा। बेटे की मौत से पूरे घर में मातम पसरा है। परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।





