

Sonam’s Revolver Found : सोनम को छुपने के लिए फ्लैट दिलाने वाला शिलोम और बिल्डिंग का गार्ड गिरफ्तार
Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सोनम का का बैग एक प्रॉपर्टी डीलर के पास मिला, जिसमें पिस्टल, नकदी और जेवरात बरामद हुए। इसी प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स ने सोनम के इंदौर में रहने की व्यवस्था की थी। अब वो शिलांग की एसआईटी की गिरफ्त में है। बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को भी अशोकनगर (गुना) से गिरफ्तार किया गया। वही हीराबाग स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में तैनात था।
गार्ड ने शिलोम से फ्लैट की चाबी ली थी और फरार हो गया था। रविवार को एसआईटी टीम ने अशोकनगर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। जांच में सिलोम के साथ आए एक अन्य युवक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि 13 जून को सिलोम मीडिया के सामने आया और दावा किया था कि उसने आरोपी विशाल को केवल टीवी पर देखकर पहचाना। इंदौर के महालक्ष्मी नगर से प्रॉपर्टी कारोबारी शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से सोनम रघुवंशी का ‘ब्लैक बैग’ बरामद हुआ है। इस बैग में पिस्टल, 5 लाख नकद,जेवरात और कपड़े मिले हैं।
जांच में सामने आया कि राजा की हत्या के बाद सोनम हीराबाग स्थित फ्लैट में रुकी थी। शिलोम ने न केवल यह फ्लैट उपलब्ध कराया, बल्कि आरोपी को छुपाने व सबूत मिटाने में भी अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि 10 जून को शिलोम ने सोनम का बैग फ्लैट से उठाया, जिसकी तस्वीर एक कार शोरूम के सीसीटीवी में कैद हुई। इतना ही नहीं, शिलोम ने फ्लैट की चाभी सिक्योरिटी गार्ड को सौंपी थी, जो फरार था, उसे पकड़ लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक,राजा को पहले गोली से मारने की साजिश थी, जिसके लिए आरोपी राज कुशवाहा ने आकाश,आनंद और विशाल को हायर किया था। लेकिन, बाद में प्लानिंग बदलकर हथियार से वार किया गया। राजा की हत्या के बाद सोनम भागकर इंदौर आ गई और दो सप्ताह छुपी रही। 8 जून को आकाश की गिरफ्तारी के बाद सोनम कार से गाजीपुर भाग गई और ब्लैक बैग को महालक्ष्मी नगर में छोड़ गई। अब तक की जांच में शिलोम की भूमिका साफ हो चुकी है,उसे सह-अभियुक्त बनाते हुए जल्द ही शिलांग ले जाया जाएगा। केस में हर मोड़ पर नया रहस्य सामने आ रहा है, जिससे पूरा शहर सकते में है।