Soni Mahapanchayat At CM House: 23 मार्च को CM निवास पर सोनी महापंचायत

प्रदेश भर से सोनी समाज के मुख्य पदाधिकारी, प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद!

1559

Soni Mahapanchayat At CM House: 23 मार्च को CM निवास पर सोनी महापंचायत

Bhopal : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 23 मार्च को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर सभी स्वर्णकार समाज के घटकों की संस्था सोनी महापंचायत का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक धीरज सोनी ने मीडियावाला के ब्यूरोचीफ रमेश सोनी को बताया कि इस गरिमामयी महापंचायत में प्रदेशभर से सभी सोनी समाज के पदाधिकारी और प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से सोनी समाज लंबित माँगों को पूरा करने के लिए आग्रह भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि सोनी महापंचायत में भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, विदिशा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन सहित समाज की अनेक महत्वपूर्ण शख्सियत शामिल होंगी।