Sonia Corona Positive : सोनिया कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए नेताओं में भी लक्षण मिले

बुधवार शाम हल्के बुखार के बाद हुई जांच में कोरोना पोसिटिव आई

795

Sonia Corona Positive : सोनिया कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए नेताओं में भी लक्षण मिले

New Delhi : सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। लेकिन, अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही की गई। कहा गया कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी भले कोरोना पॉजिटिव हैं। लेकिन, उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। उनके संपर्क में आए कुछ और नेताओं में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले। सोनिया गांधी 75 वर्ष की हैं और करीब 10 साल से वे कई तरह की बीमारियों से जूझ रही हैं। बुधवार शाम उन्हें हल्का बुखार आया, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं।

Sonia Corona Positive : सोनिया कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए नेताओं में भी लक्षण मिले

सोनिया गांधी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। उम्मीद की जा रही है 8 जून से पहले वह स्वस्थ्य हो जाएंगी। 8 जून को सोनिया गांधी ये प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी।

2890611df211327618c81ccc815c2e44 3
Coronavirus. COVID-19. 3D Render

नई दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में सोनिया गांधी का रूटीन चेकअप होता है। इसके अलावा साल 2018 में उन्होंने अमेरिका जाकर इलाज कराया था। उम्र के साथ सोनिया गांधी को पेट में इंफेक्शन की शिकायत अक्सर रहती है। इसके अलावा भीड़ वाली जगहों पर सोनिया गांधी को सांस लेने में परेशानी होती रही है। इसी वजह से वह पिछले कुछ साल से रैलियों से परेहज करती रही।
2016 में बनारस में रैली के दौरान सोनिया की तबीयत खराब हुई थी। तब उन्हें डी-हाइड्रेशन की शिकायत बताई गई। इसके बाद वह इलाज के लिए अमेरिका भी गई थीं।

JP Nadda’s Instructions : नेता पुत्रों को टिकट नहीं, अफसरों का सीधा CM से मिलना गलत!

Hardik Patel in BJP : हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, पहले दुर्गा और गौ पूजा की