Sonia Gandhi: राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगी सोनिया गांधी

675

Sonia Gandhi:  राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेता और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी फिर से एक बार राज्यसभा में नजर आएंगी. सोनिया गांधी एक बार फिर से राज्यसभा जाएंगी. इसबार वो राजस्थान कोटे से राज्यसभा जाने वाली हैं.

जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी कल यानी 14 फरवरी को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी.

नामाकंन दाखिल करते समय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद रहेंगी. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं, जिसकी कल यानी बुधवार को छुट्टी घोषित की गई है और राहुल गांधी कल ही दिल्ली भी पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि वो सोनिया गांधी के नामांकन में दाखिल होने के लिए ही एक दिन की छुट्टी पर दिल्ली आ रहे हैं.

PCC ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष को हटाया 

कांग्रेस ने विधायकों को जयपुर बुलाया
राजस्थान में सोनिया गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने राज्य के अपने सभी विधायकों को जयपुर बुला लिया है. उनके स्वागत कार्यक्रम और चुनावी तैयारियों को लेकर मंगलवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के निवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई है. शाम को यह बैठक शुरू हुई जिसमें अशोक गहलोत के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता मौजूद थे. राजस्थान में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के हार जाने के बाद सोनिया गांधी का पहली बार दौरा हो रहा है. इसलिए नामांकन दाखिल करने के साथ ही वह पार्टी नेताओं के साथ संगठन की स्थिति पर भी चर्चा कर सकती हैं.

Former CM of Maharashtra Left Congress : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चौहान ने कांग्रेस छोड़ी, MLA पद भी छोड़ा!

राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर होंगे चुनाव
राजस्थान से राज्यसभा की 10 सीटें हैं, जिनमें से तीन सीटों पर चुनाव होने हैं. नामांकन दखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है. विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से इनमें से 2 सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जानी तय है. राजस्थान में 10 राज्यसभा सीटों में से 6 पर कांग्रेस और 4 पर बीजेपी के सांसद हैं. इस बार सोनिया गांधी भी यही से राज्यसभा जाएंगी.