बेटे-बेटियों आज देश को तुम पर मान है, यह मान तुम कभी कम न होने देना…

1044

आज यानि 30 मई 2022 का दिन देश के लिए वह सालाना जलसा है, जिसकी तारीख इधर-उधर भले हो जाए…लेकिन साल में जिस दिन भी यूपीएससी का परिणाम घोषित होता है, उस दिन पूरे देश की निगाहें चयनित होकर सफलता का परचम फहराने वाले होनहारों पर होती हैं। कोई मायने नहीं रखता कि श्रुति शर्मा यानि यूपीएससी 2021 परीक्षा परिणाम की टॉपर को कोई जानता है या नहीं, लेकिन यह लिखने में सब गर्व महसूस करते हैं कि बेटी तुमने जो सफलता अर्जित की है…उस पर हमें मान है। तीन बेटियां टॉप तीन में शामिल हैं, तो सीना चौड़ा हो जाता है। बेटा एश्वर्य चौथे स्थान पर है, तब भी कोई बात नहीं…बिना किसी पहचान के भी उसकी सफलता पर भी मान है।

तुम्हारे पद को नहीं, यह सम्मान तुम्हारी मेहनत को मिल रहा है, तुम्हारे त्याग और समर्पण को मिल रहा है। तुम्हारी उस सोच को मिल रहा है, जिसमें देश की सेवा का भाव है। सामान्य देशवासी यही मानकर चलते हैं। और कोई संशय भी नहीं, कि अधिकतर के मन में यह भाव रहता भी है। लेकिन संशय तब पैदा हो जाता है, जब समाज की अपेक्षाओं पर यही अफसर खरे नहीं उतर पाते। और जो चेहरा सामने आता है, उसमें अवैध धन के प्रति लिप्सा का जो भद्दापन सामने आता है…वह मान को किसी गंदे नाले में विसर्जित करने जैसा होता है। और तब कभी-कभी लगता है कि देश ने जिन्हें सौभाग्य माना था, वह देश का दुर्भाग्य बन दीमक बन राष्ट्र को चाटने का काम ही करते रहे। जिन पूतों को सपूत समझा था, वही कपूत बनकर देश के साथ खिलवाड़ करते रहे।

बेटे-बेटियों आज देश को तुम पर मान है, यह मान तुम कभी कम न होने देना...

पद के दुरुपयोग के सैकड़ों रास्ते हैं। पद का दुरुपयोग कर बाहुबल का भद्दा प्रदर्शन भी किया जा सकता है। जिस तरह का ताजा उदाहरण दिल्ली का है। पद का दुरुपयोग कर काली कमाई का ताजा उदाहरण झारखंड की महिला आईएएस का है, जिनके करीबियों से करोड़ों रूपए नकद मिलने का जो घृणित दृश्य, देश और दुनिया ने देखा होगा, उनका सिर शर्म से झुक गया होगा। कुछ दिन पहले ही राजस्थान से ऐसा शर्मनाक कृत्य सामने आया था, जिसमें दो आईएएस अफसरों पर आरोप लगे थे। बात सिर्फ आईएएस की नहीं, बल्कि अखिल भारतीय सेवा के दूसरे अफसरों यानि आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस व अन्य सभी की भी है।


Read More… UPSC Civil Services Final Result 2021 Announced: श्रुति शर्मा ने किया टॉप,MP के पूर्व IAS की बेटी का भी चयन


और जब बात इन पर आती है, तो झीने से पर्दे के पीछे समाज के दूसरे जवाबदार भी इनके इर्द-गिर्द ही नजर आते हैं। यानि कि सारे सेवक सेवा करने के बजाय मेवा खाते घृणित नजर आने लगते हैं। हालांकि सभी चेहरे एक जैसे नहीं होते हैं और ईमानदारी से देश भक्ति और जन सेवा करने वाले चेहरों की भी कमी नहीं है। वरना तो देश में जीना ही मुहाल हो जाता। पर अगर एक मछली भी गंदी होती है तो वह पूरे तालाब को गंदा कर देती है। और फिर यही लगने लगता है कि बस एक ही उल्लू काफी है, बर्बाद गुलिस्तां करने को…हर साख पे उल्लू बैठा है, अंजाम गुलिस्तां क्या होगा?

बेटे-बेटियों आज देश को तुम पर मान है, यह मान तुम कभी कम न होने देना...

यूपीएससी में सफल होने वाले बेटे-बेटियों तुम इस देश के सुपर ब्रेन हो। और यह देश तुम पर ही टिका रहता है, क्योंकि प्रशासन-पुलिस, वन-राजस्व सेवा और सभी विभागों के अखिल भारतीय सेवा के अफसर यदि चाहें…तो कोई हस्ती नहीं, कि भ्रष्ट आचरण करने का मन सपने में भी बना सके। और अगर तुम सुपर ब्रेन यदि यह सोच लो कि लूप लाइन और क्रीम पोस्टिंग जैसे शब्द तुम्हारे शब्दकोष में हैं ही नहीं, तो फिर दुनिया की कोई ताकत नहीं है कि कहीं पर कुछ भी गड़बड़ करवाने का दुस्साहस कर सके। देश 21 वीं सदी में जी रहा है।

देश ने बहुत बुरे से बुरा दौर देखा है। पर हिम्मत कभी नहीं हारी है और हर स्थिति का डटकर मुकाबला किया है। पर हर उस दौर में त्याग और समर्पण के दम पर नेतृत्व करने वाली महान शख्सियतों की कमी नहीं रही है। अखिल भारतीय सेवाओं में चयनित होने वाले देश के बेटे और बेटियों, तुम भी देश की उन्हीं महान शख्सियतों में शामिल हो जो भाग्य निर्माता बनकर देश की और देशवासियों की तकदीर बदलने का माद्दा रखते हो और तुमसे अपेक्षा भी यही की जाती है। देश को स्वर्ग बना सकते हो, जहां न कोई भूखा सोने पर मजबूर होगा? जहां कुपोषण का दंश बच्चों को जिंदा लाश बनने पर मजबूर नहीं करेगा। जहां देश की जनता की गाढ़ी कमाई की पाई-पाई पूरी तरह से राष्ट्रहित में खपकर राष्ट्र का नक्शा ही बदल देगी।


Read More… UPSC Results 2021: उज्जैन ने किया कमाल, पुरुष वर्ग से ऑल इंडिया टॉपर के साथ तीन अन्य का चयन


और सबसे बड़े राष्ट्रभक्त होने का तमगा तुम अखिल भारतीय सेवा के अफसरों के सीने पर लटका दिखेगा। यदि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए जनता थल सेना, नभ सेना और जल सेना सहित तमाम सुरक्षा बलों को सम्मान की नजर से देखती है, उसी तरह देश की सेहत को सुधारने के लिए जनता हमेशा तुम आला अफसरों का गुणगान करते और सम्मान देते नहीं थकेगी। यूपीएससी 2021 परिणाम के विजेता श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल, गामिनी सिंगला, एश्वर्य वर्मा, उत्कर्ष द्विवेदी सहित प्रदेश और देश के सभी चयनित 685 बेटा-बेटियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ। उम्मीद यही कि देश की तकदीर बदलने के लिए सर्वस्व समर्पित कर देना। ताकि यह देश तुम्हारा कर्जदार बन जाए और तुम इस मातृभूमि का कर्ज चुकाने में सफल हो जाओ। बेटे-बेटियों आज देश को तुम पर मान है, यह मान तुम कभी कम न होने देना…।