Son’s Religion Changed : प्रेमी के साथ मिलकर बेटे का धर्म बदलाया, खतना करवाया!

पिता का आरोप 'बेटा जैन है, उसे जिहादी शिक्षा दी जा रही!'

892

Son’s Religion Changed : प्रेमी के साथ मिलकर बेटे का धर्म बदलाया, खतना करवाया!

Indore : एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 8 साल के मासूम का जबरन धर्म परिवर्तन करके उसका खतना करा दिया। बच्चे का नाम बदलकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी बनवा। इससे पहले वह पति का घर छोड़कर प्रेमी के पास भाग आई और बच्चे को जबरदस्ती अपने साथ ले गई।

यह घटना खजराना थाना क्षेत्र की है। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इलियास कुरैशी के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर मामलों में केस दर्ज किया है। बच्चे के पिता का आरोप है कि बेटा जैन है, उसे जिहादी मानसिकता की शिक्षा दी जा रही है। खजराना थाना टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने फर्जी दस्तावेज कैसे और कहां बनवाए! रविवार को इलियास को कोर्ट में पेश किया गया।

WhatsApp Image 2023 07 17 at 9.07.03 AM

बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला अनाज व्यापारी है। जून 2014 में उसकी शादी शाजापुर निवासी युवती से हुई थी। 2015 में उनके यहां बेटा हुआ। 25 फरवरी 2018 को वह पत्नी और बेटे के साथ शाजापुर आया था। एक कार्यक्रम में होकर वे अपने गांव सिवाना लौट रहे थे, तभी पत्नी और बेटा ट्रेन से लापता हो गए। दोनों की गुमशुदगी रतलाम थाने में ही दर्ज कराई थी।

पुलिस को जांच में पता चला कि पत्नी इंदौर के रहने वाले इलियास कुरैशी के साथ गई है। पुलिस ने इलियास को रतलाम से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद इलियास ने फिर पत्नी से संपर्क किया और उसे अपने पास बुला लिया।

पत्नी और प्रेमी पहले से परिचित
पत्नी और आरोपी इलियास दोनों शाजापुर के रहने वाले हैं और पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। फरियादी ने कहा कि इलियास के साथ धर्म परिवर्तन को लेकर एक पूरा रैकेट काम कर रहा है। इलियास के पिता पर भी शाजापुर में केस दर्ज है। उनका परिवार सिलाई का काम करता था। बाद में इलियास इंदौर आकर रहने लगा। मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले और धर्म परिवर्तन करने वाले मौलवी को भी आरोपी बनाना चाहिए।
जबरदस्ती बेटे को पत्नी ले गई

मजहबी स्कूल में भर्ती कराया
बच्चे के पिता ने बताया कि मैंने बेटे को अपने साथ ही रखने की बात कही। लेकिन, पत्नी नहीं मानी और चली गई। मैं उन्हें ढूंढता रहा, काफी समय तक कुछ पता नहीं चला। शाजापुर कोर्ट में बेटे की अभिरक्षा को लेकर आवेदन दिया। पुलिस को उनका पता नहीं मिला, इस कारण वारंट तामील नहीं हो पाया। मैं बेटे को बाड़मेर, रतलाम, शाजापुर और इंदौर में तलाश करता रहा। इस दौरान मालूम हुआ कि पत्नी खजराना की रजा कॉलोनी में इलियास के साथ रह रही है। यहां उसने मेरे बेटे का खतना भी करा दिया। इलियास ने खुद को बच्चे का पिता बताकर नाम और जन्म प्रमाण पत्र भी बदलवा दिए। जबरन मजहबी स्कूल में एडमिशन करा दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की।