Sonu’s Brother Told : भाई ने बहन को पढ़ने भेजा, वो यहां वो जासूसी करने लगी!’

कोर्ट में कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करते पकड़ाई सोनू मंसूरी के भाई का दर्द 

589

Sonu’s Brother Told : भाई ने बहन को पढ़ने भेजा, वो यहां वो जासूसी करने लगी!’

Indore : डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी के भाई का बयान सामने आया है। इकबाल का कहना है कि हमने तो नाम कमाने के लिए बहन को देवास भेजा था। यदि ऐसा पता होता तो हम जाने नहीं देते। इस लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी पर आरोप है कि वह कोर्ट में डाक्यूमेंट्स के फोटो खींच रही थी और कार्यवाही की रिकॉर्डिंग कर रही थी।

सोनू के गिरफ्तार होने के बाद उससे मिलने आए भाई इकबाल ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि मेरी बहन से पीएफआई के लिए काम करवाया जा रहा है। अगर पता होता तो उसे पहले ही गला घोंटकर मार देता। यहां पढ़ाई नहीं करने भेजता। कसरावद से आए उसके भाई ने कहा कि मैं मिर्च का व्यापार करता हूं। पिता की मौत हो चुकी है। बहन लाड़ली होने के चलते उसे देवास के कॉलेज में एडमिशन कराया था, ताकि परिवार को सहारा मिले।

उसने यह भी कहा कि लोगों को यह भी बताने की इच्छा थी कि हमारी बेटी ने कितना नाम किया है। लेकिन, सोनू ने इस तरह की हरकत करके हमें उलटा बदनाम कर दिया। उसने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले व्यापार के सिलसिले में मुझे पैसे की जरूरत थी, तो मैंने मकान बेच दिया। इसके बाद सोनू ने अपने हिस्से को लेकर भी हमसे लड़ाई की। फिर मैंने उससे संपर्क करना बंद कर दिया। एमजी रोड थाने से बहन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कॉल आया था इसलिए उससे मिलने मैं पहुंचा। लेकिन, कोई बात ही नहीं हुई।

सोनू के परिवार में उसकी पांच बहनें और भाई इकबाल की शादी हो चुकी है। उसने पढ़ने के साथ इंदौर में वकालत करने की बात कही थी। मां का कहना था कि उसका दिमाग अच्छा है पढ़ने में तो उसे बाहर भेज दिया जाए। पिता ने 2021 में उसका एडमिशन देवास में करवा दिया था।

नूरजहां ने कहा ‘मैं छुड़वा लूंगी’

नूरजहां से शनिवार को मोबाइल पर मेरी बात हुई थी। इसमें उसने कहा था कि सोनू को फंसाया गया है। वह परिवार के साथ है, उसने मोबाइल पर उसे छुडाने की बात कही थी। यह भी बताया था कि कुछ वकील उसकी मदद करेंगे। लेकिन, बाद में नूरजहां ने अपना मोबाइल ही बंद कर लिया। एमजी रोड पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी हुई है। सोनू ने बयान में भी नूरजहां के लिए काम करने की बात कही है।