Mumbai : कोरोना काल में लोगों की जिंदगी, कारोबार, दिनचर्या के साथ फिल्मों पर भी ख़ासा असर पड़ा है। कई फ़िल्में जो बनकर तैयार थी, रिलीज नहीं हो सकी! कुछ फिल्मों को मज़बूरी में OTT पर रिलीज किया गया, पर वे चल नहीं सकी। जो फ़िल्में लम्बे अरसे तक रुकी रही और हाल ही में सिनेमाघरों के पूरी क्षमता (Full Potential) से खुलने के बाद रिलीज होकर हिट हुई, उनमें रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) है। अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणबीर सिंह की दिवाली पर परदे पर आई इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का दर्शकों को भी इंतजार था। ये फिल्म आखिरकार दिवाली पर रिलीज हुई। शुक्रवार को ‘सूर्यवंशी’ सिनेमाघरों में रिलीज होकर हिट हुई। फिल्म में कैटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आईं। ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) बीते साल मार्च 2020 में रिलीज होने वाली थी। मगर, कोरोना के कारण से इसे आगे बढ़ा दिया गया। फिर इसे अप्रैल 2021 में रिलीज करने का फैसला किया गया। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर ने इसे फिर एक बार रोक दिया। आखिरकार यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई।
यह फिल्म भी रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद ऑनलाइन लीक हो गई! ये फिल्म कई वेबसाइट्स पर लीक हुई। इस फिल्म के तमिल रॉकर्स, फिल्मीजिला के साथ टोरंट्स और कुछ टेलीग्राम चैनल्स पर लीक हुई। फिल्म को एचडी में अपलोड किया गया। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। फिल्म ने पहले दिन करीब 26 करोड़ की कमाई की। आने वाले दिनों में ये पाइरेसी मेकर्स के लिए परेशानी की वजह बन सकती है। क्योंकि, कोरोना के कारण अभी भी कई लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। इस वजह से थिएटर जाने की बजाए इसे घर पर ही देखेंगे। बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट के मुताबिक फिल्म अगले 3 दिन में करीब 100 करोड़ का बिजनेस कर लेगी।