Sought Security for Marriage : मुस्लिम प्रेमी से शादी के लिए इंदौर से गायब युवती ने कोर्ट से सुरक्षा मांगी!

भाजयुमो ने आज जबलपुर बंद का आह्वान किया, परिवार की युवती से मिलने की अपील!

1750

Sought Security for Marriage : मुस्लिम प्रेमी से शादी के लिए इंदौर से गायब युवती ने कोर्ट से सुरक्षा मांगी!

Jabalpur : इंदौर जिले के मानपुर की रहने वाली हिंदू युवती (27 वर्ष) अपने साथ काम करने वाले हसनेन अंसारी से शादी करने के लिए इंदौर से लापता हुई थी। यह युवती हाईकोर्ट में जस्टिस विशाल धगट की कोर्ट में पहुंची। सुरक्षा की मांग को लेकर युवक-युवती दोनों हाईकोर्ट पहुंंचे। युवती जबलपुर के सिहोरा के रहने वाले हसनैन अंसारी के साथ शादी करना चाहती है। इसके लिए दोनों ने जबलपुर में अपर कलेक्टर को आवेदन दिया है। इस आधार पर शादी की तारीख 12 नवंबर तय हो चुकी है।

युवती इंदौर में हसनैन अंसारी (29 वर्ष) के साथ प्राइवेट जॉब करती है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं। युवती के परिजन को 16 अक्टूबर को लेटर मिला, जिसमें लिखा था कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस लेटर के फौरन बाद युवती के भाई ने इंदौर के राऊ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

इस मामले में आज मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जबलपुर बंद का आह्वान किया है। संगठन के पदाधिकारी सोमवार को थाने पहुंचे और चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में लड़की-लड़का नहीं मिलते हैं, तो न सिर्फ सिहोरा बल्कि पूरा जबलपुर बंद किया जाएगा।

IMG 20241022 WA0030

प्रशासन से एक बार मिलवाने की मांग
जब परिवार को पता चला कि युवती ने लव मैरिज के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि एक बार उससे हमारी मुलाकात करवा दो। उसके बाद जैसा वो चाहे करे। पुलिस को युवती की लास्ट लोकेशन 15 अक्टूबर को भोपाल में मिली थी। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया है। युवती के भाई ने कहा कि हमें यह भी नहीं पता कि वह जिंदा है या मर गई। सबसे पहले उससे मिलवाया जाए, जिससे पता चल सके कि उसने किन कारणों से शादी के लिए आवेदन दिया है।
युवती के भाई का कहना है कि 4 अक्टूबर को वह घर से यह कहकर निकली कि भोपाल की एक कंपनी में जाॅब लग गई है। 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह मामला लव जिहाद की तरफ जा रहा है। जिस तरह उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस प्रोटेक्शन मांगा है, उससे साफ है कि वह किसी के दबाव में आकर यह सब कर रही है। रविवार दोपहर से हसनैन अंसारी का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर गायब हो गया। उसका परिवार भी बहन को गायब करने में शामिल है।

शादी रोकने की विधायक की अपील
तेलंगाना की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी राजासिंह ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस शादी को रोकने की अपील की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि यह शादी रोकें, नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी।