South superstar nayanthara हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी है। इस गुड न्यूज के बाद जहाँ एक तरफ एक्ट्रेस को बधाई देने वालों की झड़ी लग गई है, तो वहीँ दूसरी तरफ इसे लेकर बहस भी छिड़ गई है.साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) और फिल्म निर्देशक व एक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने शादी के चार महीने बाद फैंस को गुड न्यूज दे दी है। इस पावर कपल ने जुड़वां बेटों का स्वागत किया है। हाल ही में, विग्नेश ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की पहली तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी है
विग्नेश और नयनतारा ने 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर ढेरों फोटोज शेयर कर अपने पेरेंट्स बनने की खबर शेयर की थी। दोनों के फैंस इस सरप्राइज के बाद खुश हो गए थे और उन्हें बधाइयां दे रहे थे। इस बीच ट्विटर पर सरोगेसी और अडॉप्शन को लेकर भी बहस छिड़ गई थी। कई यूजर्स का कहना था कि नयनतारा ने सरोगेसी का रास्ता अपनाकर सही नहीं किया। अब इस मामले में सरकार भी जुड़ गई है।नयनतारा की ट्विन बच्चों को लेकर अब सरकार में शक पैदा हो गया है। नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या उन्होंने सरोगेसी के प्रोसेस के सही नियमों का पालन किया था। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। अभी यह साफ नहीं है कि इस मामले में सरोगेसी के रूल्स को फॉलो किया गया था या नहीं।
Nayanthara becoming a mother : अभी देखना होगा कि क्या भारत में किसी भी कपल के लिए सरोगेसी का रास्ता शादी के पांच सालों बाद ही अपनाने का नियम है या नहीं। अभी तमिलनाडु सरकार का कहना है कि वह इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या नयनतारा या विग्नेश ने सरोगेसी के जरिए बच्चे पैदा करने के रूल्स का पालन किया है या फिर उनका उल्लंघन किया गया। हेल्थ मिनिस्टर कल इस मामले में पूछताछ करेंगे।
क्या भारत में किसी भी कपल के लिए सरोगेसी का रास्ता शादी के पांच सालों बाद ही अपनाने का नियम है या नहीं। अभी तमिलनाडु सरकार का कहना है कि वह इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या नयनतारा या विग्नेश ने सरोगेसी के जरिए बच्चे पैदा करने के रूल्स का पालन किया है या फिर उनका उल्लंघन किया गया। हेल्थ मिनिस्टर कल इस मामले में पूछताछ करेंगे।
Nayanthara becoming a mother : रविवार को विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर नयनतारा और अपने पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें जुड़वां बेटे हुए हैं। दोनों बेटों के नन्हें पैरों को चूमते हुए नयनतारा और विग्नेश शिवन बेहद खुश नजर आ रहे थे। फोटोज को शेयर करते हुए विग्नेश शिवन ने लिखा था, ‘नयन और मैं आज अम्मा और अप्पा बन गए हैं. हमें ट्विन बेटे हुए हैं। हमारी सारी दुआओं, हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलकर हमें हमारे दोनों बच्चों के रूप में मिल है। आप सभी की दुआएं हमें चाहिए. उईर और उलगम।