
SP Amit Kumar Honoured : जिला अभिभाषक संघ ने MD ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ने पर एसपी अमित कुमार का किया सम्मान!

Ratlam : जिले के ढोढर कस्बे के पास स्थित चिकलाना गांव में MD ड्रग्स की फेक्ट्री का भांडाफोड कर जिले में व्याप्त अपराधों के एक बड़े साम्राज्य का पर्दाफाश कर पुलिस प्रशासन ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया हैं। जिस पर रतलाम अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी ने SP के लिए प्रशंसा प्रस्ताव रखा गया जो सर्वसम्मति से पारित हुआ। एसपी अमित कुमार को प्रशंसा पत्र व गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। जिला अभिभाषक संघ ने पत्र में लिखा कि एसपी अमित कुमार ने यह कार्रवाई करते हुए जिले को नशामुक्ति की और लें जाने का जो कदम उठाया वह वास्तव में प्रसंशनीय हैं। आपने व आपकी पुलिस टीम ने MD की फेक्ट्री पकड़कर एक बड़े साम्राज्य का पर्दाफाश किया है मादक पदार्थों की लगातार रोकथाम के लिए अभिभाषक संघ आपका सम्मान करता हैं।
अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव चेतन केलवा, उपाध्यक्ष सुनील जैन, सहसचिव विरेन्द्र कुलकर्णी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार, पुस्तकालय सचिव सुनीता वासनवाल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल वर्मा, सतीष वर्मा, यशपाल कुमार कैथवास, भूपेन्द्र सिंह पंवार, सोमेश वर्मा, श्रीमती रीना चौहान, श्रीमती दिव्या शर्मा आदि मौजूद रहें!





