SP Arrived to Inspect the Police Station : पुलिस की मुस्तैदी जांचने एसपी आधी रात में अचानक पंहुचे थाना स्टेशन रोड़, हवालात एवं गश्त चेकिंग कर दिए दिशा-निर्देश!
रोल कॉल के माध्यम से की गई पुलिस की मुस्तैदी की जांच!
हवालात एवं गश्त चेकिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश!
Ratlam : एसपी अमित कुमार बीती रात को 11 बजे अचानक शहर के स्टेशन रोड़ थाना पर जा पहुंचे उन्होंने वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया और थाने पर थाना प्रभारी से चेक रोल कॉल बजवाया। चेक रोल काल बजते ही थाने पर मौजूद स्टाफ तुरंत 5 मिनिट में मुस्तैद हो गए तथा किसी भी आपात स्थिति पर तत्काल रिस्पॉन्ड करने की स्थिति में मिले। एसपी अमित कुमार ने बताया कि रॉल कॉल का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि सभी पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति थानों में है अथवा नहीं? अनुपस्थित रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों की पहचान होगी। इसके साथ ही यह पता चलेगा कि किसी भी आपात स्थिति पर त्वरित रिस्पॉन्ड करने के लिए पुलिस तैयार हैं या नहीं?
विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश!
एसपी ने थाना प्रभारी स्वराज डाबी को शहर का सबसे मुख्य एवं संवेदनशील थाना होने से विशेष सतर्कता बरतने एवं सक्रियता बनाए रखने के निर्देश देते हुए पुलिस बल को रात्रि गश्त के लिए रवाना किया।
थाना एवं हवालात का निरीक्षण किया!
एसपी ने थाना हवालात चेक किया। हवालात में साफ सफाई रखने, बंदी की खाने पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। हवालात में सुरक्षा के मापदंडों को परखा!
गश्त चेकिंग की गई!
रात्रि के दौरान शहर में पुलिस गश्त का निरीक्षण किया गया। पुलिस बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, धार्मिक स्थलों, बैंक, एटीएम, चेक करने, रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों की चेकिंग के निर्देश दिए।