
SP Inspects Police Station : एसपी अमित कुमार ने थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण!
Ratlam : SP अमित कुमार गुरुवार देर शाम जिले के ग्राम रावटी पहुंचे थे उन्होंने थाने का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी दीपक मंडलोई एवं थाना स्टाफ से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं लंबित अपराध के बारे में चर्चा करते हुए थाना परिसर में स्थित हवालात, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी से थाने का रिकॉर्ड, ड्यूटी रजिस्टर, एफआईआर, शिकायत इत्यादि अभिलेखों का रिकार्ड देखते हुए थाना प्रभारी दीपक मंडलोई को आगामी त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने, सक्रियता बनाए रखने व रात्रि गश्त के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए!
चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने हवालात चेक कर हवालात में साफ सफाई रखने, बंदी की खाने पानी की व्यवस्था, हवालात में सुरक्षा के मापदंड देखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी को फरियादियों की सभी शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनकर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए व महिला एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर प्रभावी कारवाई करने, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण, अवैध शराब, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए!





