SP Inspects Police Station शहर का भ्रमण कर गरबा स्थलों व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा!

पुलिस अधिकारियों को आगामी त्योहारों को लेकर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

530

SP Inspects Police Station शहर का भ्रमण कर गरबा स्थलों व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा!

Ratlam : SP अमित कुमार सोमवार को जिले के जावरा पंहुचे थे उन्होंने जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाने और शहरी क्षेत्र थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया था।औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, थाना प्रभारी जावरा शहर जितेंद्र सिंह जादौन एवं थाना स्टाफ से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं लंबित अपराध के बारे में चर्चा की थी। एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ थाना परिसर का भ्रमण भी करते हुए हवालात, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण भी किया था ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी से थाने का रिकॉर्ड, ड्यूटी रजिस्टर, एफआईआर, शिकायत इत्यादि अभिलेखों का संधारण देखा इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण भी किया। ASP रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल, CSP जावरा युवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहें।

IMG 20250930 WA0010

एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ थाना परिसर का भ्रमण करते हुए हवालात, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया।ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी से थाने का रिकॉर्ड, ड्यूटी रजिस्टर, एफआईआर, शिकायत इत्यादि अभिलेखों का संधारण देखा उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण भी किया। इस दौरान एसपी ने जावरा शहर का भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। देवी-प्रतिमा स्थलों एवं गरबा पंडालों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था परखी। थाना हवालात हवालात में साफ सफाई, बंदी की खाने-पानी की व्यवस्था और हवालात में सुरक्षा के मापदंड देखे साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

IMG 20250930 WA0011

उन्होंने थाना प्रभारियों को फरियादियों की सभी शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनकर संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश भी दिए। थाना पर आने वाले के साथ अच्छा व्यवहार करने और मदद करने के निर्देश देते हुए आदतन अपराधियों, हिस्ट्री शीटर, गुंडे-बदमाशों पर नजर रखने एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त होने पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धड़पकड़ कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए!