

SP is Demolishing My House : तहसीलदार ने CS और DGP को पत्र लिखा, SP साहब मेरा घर तोड़ रहे, मेरी पत्नी का तबादला किया जाए!
Damoh : यहां के तहसीलदार और कटनी की सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति डॉ शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कटनी के ही एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर गंभीर आरोप लगाए। शैलेंद्र शर्मा ने भोपाल जाकर मुख्य सचिव और डीजीपी से शिकायत की और उन्हें पत्र दिया। शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए अपनी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर कटनी से बाहर करने की मांग की है।
तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा ने अपने शिकायती पत्र में एसपी अभिजीत रंजन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एसपी रंजन उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शैलेंद्र शर्मा का कहना है कि एसपी उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा को नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहे हैं। शर्मा का शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पत्नी का ट्रांसफर करने की मांग
शैलेंद्र शर्मा ने मुख्य सचिव और डीजीपी से अपनी पत्नी का ट्रांसफर कटनी से बाहर करने की गुहार लगाई है। शर्मा ने पत्नी का ट्रांसफर सतना, सीधा या रीवा करने का अनुरोध किया। उन्हें डर है कि कटनी में रहने पर उनकी और उनके परिवार को जान का खतरा हो सकता है।
इस मामले में एसपी ने नहीं दी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले में एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन की गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। अपराधियों को लेकर उनका रवैया काफी सख्त रहता है। लेकिन, अब शिकायती पत्र वायरल होने के बाद नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।