

कटनी और दतिया के SP ने लिया चार्ज,चंबल IG, DIG नहीं हुए रिलीव
भोपाल: विवादों के चलते कटनी और दतिया से हटाए गए पुलिस अधीक्षकों की जगह पर बुधवार को नए पुलिस अधीक्षकों ने पदभार ग्रहण किया। जबकि चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ अभी रिलीव नहीं हुए हैं। इन सभी के तबादला आदेश रविवार को जारी हुए थे।
कटनी में सीएसपी ख्याति मिश्रा के परिजनों के विवाद के चलते यहां के एसपी अभिजीत रंजन को हटाया गया था, उन्हें यहां से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह पर अभिनव विश्वकर्मा को यहां का एसपी बनाया गया। अभिनव विश्वकर्मा ने बुधवार को एसपी कटनी का चार्ज लिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता भी की। वहीं दमोह में आईजी के साथ्ज्ञ विवाद में हटाए गए एसपी वीरेंद्र मिश्रा को हटाया गया था। उनकी जगह पर सूरज वर्मा को यहां का एसपी बनाया गया है। सूरज वर्मा ने भी बुधवार को दतिया एसपी का प्रभार लिया।