SP On Alert Mode:124 गुण्डे बांडओवर,4 थानों की 10 टीमें सड़कों पर

_रतलाम जिले में 63 पॉइंटों पर रहेंगी पुलिस की पैनी नजर_ 

1120

SP On Alert Mode:124 गुण्डे बांडओवर,4 थानों की 10 टीमें सड़कों पर

रतलाम।पिछले गुरुवार को दीनदयाल नगर में चार नाबालिगों द्वारा एक युवक की हत्या और एक को गंभीर घायल करने की घटना के बाद एसपी अभिषेक तिवारी अलर्ट मोड पर है। उन्होंने अगले दिन शुक्रवार शाम को पूरे शहर में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में टीम बनाकर चेकिंग अभियान जारी किया।अब प्रतिदिन रात में शहर के चारों थानों में 10 पुलिस टीम बनाकर चेकिंग की जा रही है।हर टीम में 15 पुलिसकर्मियों को रखा गया हैं।इसके साथ ही डीआईजी और एसपी ने भी मोर्चा संभाल रखा हैं।

एसपी के साथ एएसपी और सीएसपी भी चल रहे हैं।इसमें चौराहों पर भीड़ बनाकर खड़े लोगों से कारण पूछे जा रहे हैं और जो भी बिना कारण के खड़े मिले उन्हें समझाइश दे रहे हैं। इन्हीं चौराहे पर खड़े 124 बदमाशों को बांडओवर किया गया हैं।इसमें से 50 से ज्यादा गुण्डे शहर के शामिल हैं।

IMG 20230213 WA0021

जिले में 124 बदमाशों को बांडओवर किया गया हैं।यह शातिर बदमाश यदि 6 महीने में कोई भी अपराध करते हैं तो इन्हें जेल भेजा जाएगा।

पुलिस ने पिछले दो दिनों के अभियान में अवैध रूप से शराब ले जाते 6 लोगों को पकड़ा तो 4 लोगों से हथियार जप्त किए और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

57 किशोर ऐसे भी मिले जो नियम विरुद्ध वाहन चला रहें थे। इनके परिजनों को बुलाकर चालानी कार्रवाई की गई हैं ।रविवार को एसपी अभिषेक तिवारी बल के साथ हाकीमवाडा से हरमाला रोड तक चेकिंग करने निकले।

*जिले में 63 पॉइंट पर रहेगी पुलिस की पैनी और तीसरी नजर*

पुलिस ने सर्वे के बाद जिले में 63 पॉइंट ऐसे तय किए हैं जहां आती-जाती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही यहां सादी ड्रेस में भी पुलिस खड़ी की जा रही है।ताकि ऐसे बदमाशों पर तत्काल कार्यवाहीं की जा सके।इन स्थानों पर पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबरों के फ्लेक्स भी लगाए जा रहे हैं।

SP अभिषेक तिवारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जन्मदिन मनाकर हुड़दंग करने वाले लोगों की जानकारी तत्काल पुलिस थाने में दें।ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही होटल,लॉज की चेकिंग भी की जा रही है।यदि इनमें से कहीं भी बिना पहचान पत्र के कोई ठहरा हुआ मिला तो उसके साथ ही होटल,लॉज संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस का मानना है शराब पीकर होने वाले विवाद ही बड़े रूप ले रहे हैं।इस पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही हैं।

*जारी रहेगा अभियान* 

दो दिन तक लगातार अभियान चलाया गया।लेकिन यह बंद नहीं होगा,इसे अब अनवरत चलाया जाएगा।इसके लिए हर थाने को हिदायत दी गई हैं।

*अभिषेक तिवारी* ,

*एसपी रतलाम*