SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने बिलपांक थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

1119

SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने बिलपांक थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

Ratlam। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा आज शाम को थाना बिलपांक पहुंचे जहां उन्होंने थाना की बिल्डिंग, हवालात, महिला डेस्क और थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय थाना प्रभारी ओपी चोगड़े थाना स्टाफ के साथ थाने पर मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023 04 12 at 8.28.58 PM

बहुगुणा ने थाना प्रभारी से थाना क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली तथा थाने पर उपस्थित स्टाफ कर्मियों से चर्चा कर उनकी परेशानियों को सुना। निरीक्षण के समय बहुगुणा ने थाना प्रभारी को अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।

• थाने का रिकॉर्ड को मेंटेन कर अपडेट रखा जाए।
• अपराधों को नियंत्रित किया जाए तथा आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जाए।
• अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाकर उन पर कार्यवाही कर नियंत्रण किया जाए।
• सीएम हेल्प लाईन का संतुष्टिपूर्वक एवं शीघ्र निराकारण किया जाए।
• अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बान्डओवर कराया जाएं तथा उल्लंघन करने पर 122 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही एसपी ने थाने का रखरखाव अच्छे से करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया।