Bhopal : मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचे, इसके लिए विशेष अभियान ‘आपकी सरकार-आपके साथ’ संचालित कर रही है। यह अभियान अगले साल 26 जनवरी तक संचालित किया जाएगा।

इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत वार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शिविरों का आयोजन कर सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्काल करके शिविर में ही योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा।

जिले में अभियान का नेतृत्व जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। उन्हीं के अनुमोदन से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत वार एवं आयुक्त, नगर निगम / मुख्य नगर पालिका अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्र में नगर निगम कमिश्नर, ग्राम पंचायत/वार्ड वार शिविरों के आयोजन का रोस्टर तैयार करेंगे।

निर्धारित रोस्टर की एक प्रति सामान्य प्रशासन विभाग को अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाएगी और सीएम हेल्पलाइन पर इस कार्यक्रम के लिए तैयार गए MIS मोड्यूल में भी दर्ज कराया जाए।

Also Read: MP – Female Constable Allowed to Change Gender : महिला आरक्षक को गृह विभाग से लिंग परिवर्तन की अनुमति 

प्रत्येक शिविर के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। शिविर की पूर्व तैयारी करते हुए सभी ग्राम पंचायतों / वार्डों में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन पूर्व से ही किया जाकर आवेदन भी प्राप्त कर उनका परीक्षण करा लिया जाए।
रोस्टर के अनुसार शिविरों की तिथि, समय व स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर सभी जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी जाकर आमंत्रित किया जाए।