Special Director Appointed in IB,CISF & NCRB: 1991 बैच के IPS अधिकारी बने स्पेशल डायरेक्टर 

663
IPS Transfer
MP Cadre IPS posted in CBI

Special Director Appointed in IB,CISF & NCRB: 1991 बैच के IPS अधिकारी बने स्पेशल डायरेक्टर 

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने IB,CISF & NCRB में पदस्थ वरिष्ठ IPS अधिकारियों को स्पेशल डायरेक्टर नियुक्त किया है। यह सभी अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा में 1991 बैच के हैं और अब इनके पदों को 2 साल के लिए लेवल 15 से लेवल 16 पे मैट्रिक्स में अपग्रेड किया गया है।

Screenshot 20240222 141312 424

आर ए चंद्रशेखर एडिशनल डायरेक्टर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), पीयूष आनंद ADG CISF और विवेक गोगिया डायरेक्टर नेशनल क्राईम रिकॉर्ड्स ब्यूरो को स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है।