Special on World Post Day: लैटर बाक्स

440

Special on World Post Day: लैटर बाक्स

विश्व डाक दिवस हर साल 9 अक्टूबर को मनाया जाता है, जो स्विस राजधानी बर्न में 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की सालगिरह है। 1969 में टोक्यो, जापान में आयोजित UPU कांग्रेस द्वारा इसे विश्व डाक दिवस घोषित किया गया था। तब से, दुनिया भर के देश हर साल इस उत्सव में भाग लेते हैं।इस अवसर पर हम युवा कवि संदीप कुमार शर्मा की कविता प्रस्तुत कर रहे हैं –

लैटर बाक्स

सुनो ना..
वो
गली के नुक्कड़ का
लैटर
बाक्स
कितना बूढ़ा हो गया है।
कल
ठहरा था कुछ पल
उसके करीब।
उम्र
का भारीपन
शरीर पर हावी हो गया है
हां
लेकिन वो कुटिल
मुस्कान नहीं गई
अब तक।
मैं नेटवर्क नहीं मिलने से
उस पर हाथ टेककर
खड़ा था
वो ठहाके लगाने लगा
वो पूछ रहा था
बातों में और रिश्तों में
गरमाहट
बाकी है अभी।
मैं चुप हो गया
वो देखता रहा
मैं नज़र चुराने लगा
तभी उसने
तीन पुरानी और पीली
चिट्ठियां मेरी ओर
बढ़ा दीं।
मैं अपलक देखता रहा
उनके छूते ही
कुछ अजीब सा हुआ
तुम
और
तुम्हारा वो
शब्द हो जाना
याद आ गया।
चिट्ठी की पीठ पर
लिखे पते
धुंधले हो चुके थे।
खोलकर देखा
लैटर बाक्स ने पूछा
क्या हुआ
किसका है ये
बिसराया हुआ खत।
मैं
डबडबाई आंखों को पोंछते
हुए बोला
पिता का मेरे लिए।
अब पिता नहीं हैं
केवल खत है
उनकी लेखनी
और छूकर
देखी जा सकें
वो भावनाएं..।
दूसरा खत
पड़ोस के मिस्त्री का था
जो
अपने बेटे को
बताना चाहता था
मरने से पहले
कि
वह उसे
बहुत चाहता है।
तीसरे खत पर
पानी ने
मिटा दी थी
पहचान
बस
अंदर लिखा था
कभी तो
एक चिट्ठी लिख दिया कर
बेटा
हममें प्राण आ जाते हैं…।
दो खत
लैटर बाक्स को लौटाकर
लौट आया
घर
पिता की चिट्ठी लिए…।

417246955 830866005927443 388043312751833878 n

संदीप कुमार शर्मा

कवि एवं लम्बे समय से पत्रकारिता  से जुड़े हैं