
Special Train : गर्मियों की भीड़ को कम करेगी 7 फेरों वाली अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन!
जानिए, यह स्पेशल किराए वाली ट्रेन कहां-कहां रुकेगी और कब चलेगी!
Ahmedabad : गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से दानापुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09407/09408 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल दोनों दिशाओं में सात-सात फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 09407 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल06 मई से 17 जून तक अहमदाबाद से प्रति मंगलवार को 09.20 बजे चलकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम (14.40/15.00, मंगलवार) एवं उज्जैन (16.55/17.00) होते हुए प्रति बुधवार को 19.00 बजे दानापुर पहुँचेगी। इस प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09408 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 7 मई से 18 जून तक दानापुर से प्रति बुधवार को 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (20.30/20.35, गुरुवार) एवं रतलाम(22.25/22.35) बजे होते हुए शुक्रवार को सुबह 06.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी। ट्रेनों के संबंध में विस्तृत एवं अद्यतन जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।




