Special Train : उर्स के लिए एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलेगी 

457

Special Train : उर्स के लिए एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलेगी 

Indore : उर्स के दौरान गाडियों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यांन में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर मदार जं से भोपाल के बीच एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या‍ 09651 मदार जंक्शन से भोपाल के लिए 29 जनवरी को मदार जंक्शन से 6.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं उज्जैन होते हुए रविवार को 8.20 बजे भोपाल पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी भोपाल से मदार स्पेशल 29 जनवरी रविवार को भोपाल से रात 9.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जै़न, रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ होते हुए 12.35 बजे मदार जंक्शन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं  उज्जैन स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, तेरह स्लीपर एवं चार सामान्यत श्रेणी के कोच रहेंगे।