Special Train : यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी!

चार राउंड ट्रेन को कोई स्टेशनों पर रोका जाएगा!

380

Special Train : यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी!

Indore : हॉलीडे पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर भी गुजरेंगी। रेलवे मुजफ्फरपुर से वलसाड और अन्य जगह के लिए होली स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में कुल चार फेरों का परिचालन किया जाएगा।

रतलाम मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल 9 और 16 मार्च को मुजफ्फरपुर से चलेगी, जो रतलाम मंडल के रतलाम से होते हुए गुजरेगी और वलसाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05270 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल 12 और 19 मार्च को वलसाड से रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन से होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, तेरह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इसी प्रकार गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन के एक फेरा का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05301 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को गोरखपुर से 8.30 बजे चलकर रतलाम होते हुए 15 फरवरी को 16.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इस ट्रेन का खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम , वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 22 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।