

Special Train : ग्रीष्मकालीन भीड़ में राहत: उधना-रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी!
Indore : गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्था करते हुए उधना से रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रतलाम मंडल होकर चलेगी और दोनों दिशाओं में कुल 11-11 फेरे लगाएगी।
गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 17 मई से 26 जुलाई 2025 तक हर शनिवार सुबह 05:30 बजे रक्सौल से रवाना होकर रविवार को रतलाम मंडल के सीहोर,उज्जैन,नागदा एवं रतलाम स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 12:35 बजे उधना पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल 18 मई से 27 जुलाई तक हर रविवार दोपहर 03:35 बजे उधना से रवाना होकर रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा, उज्जैन और सीहोर होते हुए मंगलवार 00:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में गोरखपुर, लखनऊ, झांसी, बीना,संत हिरदारामनगर,वडोदरा सहित 20 प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी,स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।