Special Trains : शीतकालीन अवकाश और अजमेर उर्स के यात्रियों के सुविधा के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें!

ये ट्रेनें इंदौर से प्रयागराज, बांद्रा से अजमेर और अमृतसर से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेंगी!   

56

Special Trains : शीतकालीन अवकाश और अजमेर उर्स के यात्रियों के सुविधा के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें!

Mumbai : यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखकर इंदौर से प्रयागराज के लिए एक फेरा वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा अजमेर उर्स में जाने वाले यात्रियों के लिए मुंबई के बांद्रा स्टेशन से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अलावा शीतकालीन अवकाश का ध्यान रखते हुए अमृतसर से मुंबई सेंट्रल स्पेशल संचालन किया जाएगा।

इंदौर-प्रयागराज स्पेशल गाड़ी (संख्या 09333) 26 दिसम्बर गुरुवार को इंदौर से 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (22.35/22.37), उज्‍जैन (23.10/23.30), शुजालपुर (01.20/01.22, शुक्रवार) एवं सीहोर (01.53/01.55) होते हुए 27 दिसंबर, 2024 शुक्रवार को  17.00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी .इस दौरान यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा,  सतना एवं मानिकपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

बांद्रा टर्मिनस से अजमेर उर्स स्पेशल 

उर्स के दौरान यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस से अजमेर के मध्य साप्ताहिक उर्स स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर और बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे स्पेशल फेयर के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 09027 बांद्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल 26 दिसम्बर से 9 जनवरी 2025 तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (22.20/22.30 गुरुवार), मंदसौर (23.35/23.40), नीमच (00.40/00.42, शुक्रवार) एवं चित्‍तौड़गढ़ (01.30/01.35) होते हुए शुक्रवार को 06.25 बजे अजमेर पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09028 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 दिसंबर से 10 जनवरी 2025 तक अजमेर से प्रति शुक्रवार को 10.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ (14.00/14.05, शुक्रवार), नीमच (14.49/14.51), मंदसौर (15.29/15.31) एवं रतलाम (17.30/17.40) होते हुए शनिवार को 4.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन के तय स्टॉपेज  

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानु रोड, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 20 सामान्य कोच के साथ चलेगी।

अमृतसर से मुंबई सेंट्रल स्पेशल 

शीतकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर अमृतसर से मुंबई सेंट्रल के मध्य 04662/04661 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 24 एवं 28 दिसंबर, 2024 को अमृतसर से 06.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (05.14/05.16) एवं रतलाम (06.06/06.16) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के अगले दिन 17.45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04661 मुंबई सेंट्रल अमृतसर स्पेशल 25 एवं 29 दिसंबर को मुंबई सेंट्रल से 23.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(10.34/10.44) एवं नागदा(11.34/11.36) होते हुए  आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के तीसरे दिन 10.15 बजे अमृतसर पहुँचेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी  

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जालंधर सिटी, लुधियाना, साहनेवाल, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, नई दिल्ली, मथुरा जंक्शन, कोटा जंक्शन, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन थर्ड एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी।