Special Trains: फेस्टिव सीजन में शुरू हुई दिल्ली, यूपी, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें, एमपी से होकर गुजरेंगी
भोपाल। त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। ये ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई है। ये ट्रेन मध्य प्रदेश के सतना, जबलपुर और इटारसी से होकर गुजरेगी। ये ट्रेनें अगस्त और सितंबर में चलेगी। भारतीय रेलवे की ओर से त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। ये ट्रेनें अगस्त और सितंबर में चलेगी। बुकिंग से पहले रूट और शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 14 ट्रेनों को सितंबर तक विस्तार दिया जाएगा।
अगस्त-सितंबर से ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
-गाड़ी नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर तक चलाई जाएगी। ये रेल गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशन से गुजरती है।
-गाड़ी नंबर 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल 29 सितंबर तक चलेगी।
-गाड़ी नंबर 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल 2 सितंबर तक और चलाई जाएगी।
-गाड़ी नंबर 09412 अहमदाबाद- कुडाल साप्ताहिक स्पेशल 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09411 कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 4, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 4.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09453 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 25 अगस्त (रविवार) को अहमदाबाद से सुबह 7:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे ओखा पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09424 अहमदाबाद- मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल 6, 13 और 20 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 7, 14 और 21 सितंबर, शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 2.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।