Special Unreserved Train : बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड और उधना-जयनगर-उज्‍जैन स्‍पेशल अनारक्षित ट्रेन चलेगी!

1271
Special Unreserved Train

Special Unreserved Train : बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड और उधना-जयनगर-उज्‍जैन स्‍पेशल अनारक्षित ट्रेन चलेगी!

जानिए, ये अनारक्षित ट्रेनें कब चलेगी और इसके स्टॉपेज कौन से होंगे!

Mumbai : त्‍योहार के सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्‍त दबाव को नियोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, गोरखपुर-वलसाड, उधना-जयनगर एवं जयनगर-उज्‍जैन के मध्‍य एक-एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है।

Also Read: Inhumanity of Hospital : अस्पताल के जिस बिस्तर पर घायल पति की मौत हुई, गर्भवती पत्नी से वहां खून साफ करवाया!

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड अनारक्षित स्‍पेशल

गाड़ी संख्‍या 09093 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल रविवार 3 नवम्‍बर को बान्‍द्रा टर्मिनस से 4.40 बजे चलेगी तथा सोमवार 4 नवम्‍बर को 18.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन सोमवार को 16.20 बजे रतलाम एवं 18.20 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09094 गोरखपुर वलसाड स्‍पेशल सोमवार 4 नवम्‍बर को गोरखपुर से 22.00 बजे चलेगी तथा बुधवार, 6 नवम्‍बर को 6.00 बजे वलसाड पहुँचेगी।

यह ट्रेन मंगलवार को 18.35 बजे उज्‍जैन तथा 21.20 बजे रतलाम पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उधना, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्‍ती एवं खलिलाबाद स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्‍या 09093 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल बोरीवली, पालघर, दहाणू रोड, वापी एवं वलसाड स्‍टेशनों पर भी रूकेगी। इस ट्रेन में तीन स्‍लीपर एवं 14 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे जो सभी अनारक्षित रूप में चलेगी।

Also Read: Diamond Merchant has a Unique Story : स्टॉफ को कार और फ्लैट देने वाले हीरा कारोबारी के बेटे की शादी में PM शामिल हुए!

उधना-जयनगर स्‍पेशल

उधना जयनगर-उज्‍जैन अनारक्षित स्‍पेशल गाड़ी संख्‍या 09039 उधना-जयनगर स्‍पेशल 3 नवम्‍बर रविवार को उधना से 7.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (14.30/14.40) एवं उज्‍जैन (16.35/16.50) होते हुए मंगलवार को 02.00 बजे जयनगर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09040 जयनगर उज्‍जैन स्‍पेशल मंगलवार 5 नवम्‍बर को जयनगर से 5.30 बजे चलकर बुधवार को 16.00 बजे उज्‍जैन स्‍टेशन पहुँचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संतहिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्‍या 09039 उधना जयनगर स्‍पेशल का सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा एवं गोधरा स्‍टेशन पर भी ठहराव रहेगा।

Also Read: Responsibility of Investment Wrong Decision : कलेक्टरों को जिले में निवेश की जिम्मेदारी सौंपने का विरोध, कहा जा रहा कि ये तो अंग्रेज राज की नीति!

इस ट्रेन में 5 स्‍लीपर एवं 10 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे जो सभी अनारक्षित रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।