जेपी अस्पताल में तैयार होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर

123

जेपी अस्पताल में तैयार होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर

भोपाल। जेपी अस्पताल में मरीजों के इलाज के साथ अब विशेषज्ञ डॉक्टर भी तैयार होंगे। यहां 2 साल के पोस्ट-डिप्लोमा डीएनबी प्रोग्राम के बाद 3 साल का डीएनबी कोर्स शुरू होगा। इसके लिए हाल ही में पेडियाट्रिक, इंटरनल मेडिसिन और जनरल सर्जरी विभाग का निरीक्षण हुआ। इस दौरान एएफएमसी (आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज) पुणे से आए डॉ. संतोष सिंह ने टीचिंग फैकल्टी, ओटी, वार्ड, कौशल लैब और लाइब्रेरी की जांच की थी। निरीक्षण पास होते ही इस सेशन से तीनों कोर्स में 4-4 सीटों पर एडमिशन शुरू हो जाएंगे।

जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया, हमने डीएनबी कोर्स के लिए आवेदन किया था।