Splendor of Uniform : एसआई को फ्री में सिगरेट नहीं दी तो दुकानदार को पीटा!

पुलिस कमिश्नर ने तुकोगंज के एसआई को निलंबित किया!

551

Splendor of Uniform : एसआई को फ्री में सिगरेट नहीं दी तो दुकानदार को पीटा!

Indore : नाश्ता सेंटर चलाने वाले एक दुकानदार से पुलिस के हफ्ता वसूली का मामला सामने आया। तुकोगंज थाने के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल ने हफ्ता वसूली के लिए व्यापारी की पिटाई की। शिकायत पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता तक पहुंची तो उन्होंने एसआई को निलंबित करने के आदेश दिए।

पलासिया चौराहे पर नाइट कल्चर में दुकान चलाने वाले जय जोशी ने बताया 15 दिन पहले एसआई ने ड्राइवर भेजकर सिगरेट मंगवाई थी। मैंने ड्राइवर को पहचानने से इनकार कर सिगरेट नहीं दी। बुधवार को एसआई मुझे दुकान से उठाकर थाने ले गए और पीटा। मामले में डीसीपी जोन-3 पंकज पांडे ने जांच की थी।

खुद का वीडियो वायरल किया 

जय पिता शंकर जोशी निवासी सोमनाथ की नई चाल की पलासिया चौराहे पर शिवशंकर नाश्ता पॉइंट नाम से दुकान है। जय का आरोप है कि उसने एसआई शैलेंद्र अग्रवाल को फ्री में सिगरेट नहीं दी थी। इस पर थाने में उसके कपड़े उतारकर बेल्ट और डंडे से बुरी तरह पीटा गया। जय ने सोशल मीडिया पर खुद का वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा बताई। मामले में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज की।