शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ उद्धाटन, विद्यार्थियों ने जोश-उमंग से दिखाई प्रतिस्पर्धा! 

267

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ उद्धाटन, विद्यार्थियों ने जोश-उमंग से दिखाई प्रतिस्पर्धा! 

 

Ratlam : शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप रहें जिन्होंने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों को अपने खेल कौशल को निखारने के साथ-साथ खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन और टीम भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने विद्यार्थियों से खेलों में उत्साह और समर्पण के साथ-साथ आत्मविश्वास बनाए रखने की अपील की।

IMG 20241225 WA0140

रस्साखेंच और चेयररेस में रोमांचक मुकाबले!

खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत रस्सा खेंच से हुई, जिसमें बालक और बालिका वर्गों में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। बालक सीनियर वर्ग में ग्रीन हाउस ने रेड हाउस को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक जूनियर वर्ग में ब्लू हाउस ने येलो हाउस को मात दी। बालिका सीनियर और जूनियर वर्ग में येलो हाउस ने अपनी बेहतरीन टीम स्पिरिट और मेहनत के बल पर दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद, चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें ब्लू हाउस की चेतना धाकड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं साक्षी अग्रवाल ने दूसरा और येलो हाउस की वंदना बड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

IMG 20241225 WA0139

फुटबॉल मुकाबले में ग्रीन हाउस ने जीता खिताब!

फुटबॉल मैच में ग्रीन हाउस और रेड हाउस के बीच रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें ग्रीन हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल में ग्रीन हाउस ने रेड हाउस को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

संयोजन में योगदान देने वाले शिक्षक और कर्मचारी!

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के स्टाफ सदस्यों का अहम योगदान रहा! जिनमें आरसी पांचाल, मनोज मूणत, शरद शर्मा, ललित मेहता, रीना कोठारी, माया मौर्य, अंकिता पाल, प्रेमलता व्यास, सुरेश राठौड़, ईश्वर सिंह राठौड़, यशस्वी वर्मा और दिव्या मल्ल जैसे समर्पित शिक्षक और कर्मचारी शामिल रहें।

विद्यालय में उत्साह और खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा!

यह खेलकूद प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सहयोग और सामूहिक भावना के महत्व को भी समझाती है। वार्षिकोत्सव के इस खेल आयोजन ने विद्यालय में छात्रों का उत्साह और खेलों के प्रति रुचि को और भी प्रगाढ़ किया है, जो आने वाले समय में उनके व्यक्तित्व और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा।